ब्रेकिंग न्यूज़ : घुघली नगर में एक और पल्सर बाइक हुई चोरी, एक महीने के भीतर पल्सर बाइक चोरी की तीसरी वारदात, छानबीन में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली नगर में आज शनिवार फिर एक युवक की पल्सर बाइक को चोर ले उड़े। एक महीने के भीतर पल्सर बाइक की चोरी की ये तीसरी वारदात है। पल्सर बाइक की चोरी की सूचना के बाद घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रहा। आज शाम चौमुखा निवासी एक युवक डीएवी तिराहा पर स्थित एक होटल पर दोस्तों संग खाना खाने आया था। होटल में जब खाना खाकर बाहर निकला तो युवक का होश उड़ गया। क्योंकि युवक जहाँ बाइक खड़ा कर खाने गया था वहां पर बाइक खड़ा नही मिला। जिसके बाद युवक ने आस पास बाइक को तलाशा लेकिन बाइक नही मिला। इसी दौरान किसी ने घुघली पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं चोरी हुई बाइक के वाहन स्वामी ऋषि ने बताया कि UP 56 AB 8420 नंबर की बाइक चोरी हो गई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील